छत्तीसगढ़

पर्यावरण के सच्चे हितैषी पँचायत सचिव – प्रभु सिन्हा

धमतरी – वर्तमान मे लोग अपनी जिँदगी के लिए जीवन जी रहे है वही दूसरी ओर अपनी जिँदगी की रोजी रोटी के साथ साथ एक और महती पुण्य का काम प्रभुराम सिन्हा जो कि पेशे से ग्रामपँचायत बिलभदर/झुँझराकसा मे सचिव है इनके द्वारा किया जा रहा है अपने पैतृक गाँव गाडाडीह मे इनके व्दारा वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही अच्छे ढँग से कर रहा है जिसकी जितनी प्रशँसा किया जाय कम है अब तक इन्होने सन 2005 से लेकर अब तक अनवरत वृक्षारोपण का कार्य खुद के व्यय पर शानदार कार्य किया है।
इनके लगन और मेहनत को देखकर 2019 मे राष्टीय पर्व के अवसर पर तत्कालीन सरपँच श्रीमति युक्तियोगेश साहू ने वृक्षमित्र की सम्मान से नवाजा गया आज आप गौठान जाओ तो वहा पीपल बरगद नारियल कुसुम के पेड़ नजर आयेँगे वही पर तालाब पार का पीपल का पेड देखते ही बनता है। हरियाली भी ऐसी कि इस भीषण गरमी मे दो पल आराम करने को जी चाहे।
भरत मिष्ठान्न भंडार एवं आँगनबाडी के पास का बरगद का पेड़ पथिक को आराम करने के लिए मजबूर कर दे
शमशान घाट मार्ग मे पीपल आम बरगद कदम कुसुम नीम आदि का पेड लगाकर जतन कर रहा है।
नवभारत के प्रतिनिधी ने पुछा कि आप सैकडो़ पेड। लगा चुके है आपका अगला लक्ष्य कौन सा पेड़ लगाने का है
तो वह तपाक से बोला //मिशन मैँगो// आम लगाने के पीछे कारण यह है कि लोगो को आसानी से आम मिल सके प्रतिनीधी ने पुछा कि पेड़ लगाने लोगो को कैसे प्रेरित किया जाय तो उनका कहना एकदम सरल है।
ज्यादा कुछ नही एक आदमी एक पेड़ तैयार कर दे तो कल्याण हो जाय
सैकडो। पेड लगा लिए है कैसी खुशी होती है तो उनका कहना है
मेरे लगाये पेड़ पर बंदर जब धमा चौकडी़ मचाते है चिडिया़ जब बरगद और पीपल का फल खा रहा होता है तो मुझे आत्मिक खुशी होती है क्योकि जीव ही शिव है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button