छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा : महतारी वंदन योजना पर सदन में जमकर हंगामा, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट राशन कार्ड और धान खरीदी पर भी सवाल जवाब

छत्तीसगढ़ विधानसभा : महतारी वंदन योजना पर सदन में जमकर हंगामा, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट
राशन कार्ड और धान खरीदी पर भी सवाल जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मंगलवार को काफी हंगामा हुआ। राशन कार्ड और महतारी वंदन योजना पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने जवाब से असंतुष्ट होकर वॉकआउट कर दिया। विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन सदन में महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने हितग्राहियों की संख्या में गिरावट को लेकर सवाल खड़े किए। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए पेंशनधारी महिलाओं को योजना का लाभ न मिलने का आरोप भी लगाया। इस बीच मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पंजिकृत हितग्राही का मामला सदन में उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या वर्तमान में हितग्राहियों की संख्या में कमी आई है? इस योजना में फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला भी आया है? ये कहां-कहां संज्ञान में आया है? क्या इसके लिए सत्यापन का कोई नियम है?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि प्रथम पंजीयन 20/2/2024 तक कुल 70,27,154 हितग्राही द्वारा किया गया था। पंजीकृत आवेदकों में 69,63,621 हितग्राही पात्र हैं। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों में कमी आई है, लेकिन हितग्राही की मृत्यु होने लाभ त्याग करने और दो आवेदन के प्रकरण या अपात्र होने के कारण आई है। फर्जी नाम से लाभ प्रात होने का मामला बस्तर जिले से प्रात हुआ है।

विधायक उमेश पटेल इस मामले में आगे पूछा कि आज की स्थिति में कम लोग हैं आपने जांच कितनी बार कराई और कब कब कराई है?

इस पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि योजना के बारे जो हमने आंकड़ा बताया है इसमें कमी आने का कारण कई लोगों की मृत्यु कई का लाभ त्याग हुआ है. जांच समय-समय पर होती है। डेट उपलब्ध करा दी जाएगी।

विधायक उमेश पटेल ने कहा कि कई अपात्र निकले हैं एक मामला बस्तर से प्राप्त हुआ इसकी जांच कराई गया है क्या?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि बस्तर जिले के एक गांव में फर्जी नाम से पैसा लिया जा रहा था, जिसमें कार्यवाही कार्यकर्ता पर कार्यवाही की गई थी। यह विषय जब आया तब विभाग ने निर्देशित किया था।

विधायक पटेल ने पूछा आपने जांच कब कराया कोई तारीख? समय-समय पर जांच होते रहते हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद भी जांच नहीं हो रही। हितग्राही के लिए इसकी क्राइटेरिया क्या होनी चाहिए?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले लाभार्थी आयकरदाता न हो, वर्ग 123 में शामिल न हो, पात्रता श्रेणी के लिए 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र हो, शादीशुदा हो, विधवा भी हो सकती है, लेकिन आयकरदाता नहीं होना चाहिए।

विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि घोषणा पत्र में केवल आयकर की बात रखी थी, फिर क्राइटेरिया क्यों बताया जा रहा है?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि 2023 के चुनाव में हमने इस योजना एक तहत लाभ देने का वादा किया था जो पहली किस्त में हमने उन्हें उपलब्ध भी कराया। पूर्ववर्ती सरकार में इन्होंने भी यह वादा किया था वो तो दिखा ही नहीं पर हमने कम समय में इस योजना का लाभ पहुंचाया है।

विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि जो महिलाएं 60 साल के ऊपर है और वो हितग्राही हुआ उन्हें पेंशन मिल रहा है तो क्या उसे कटा जा रहा है या 500 रु दी जा रही है?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अंतर की राशि दी जा रही है।

विधायक पटेल ने पूछा, यह तो आप लोग महिलाओं के साथ धोखा कर रहे हैं। जरूरतमंद महिलाओं को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है। आप स्पष्ट रूप से घोषणा करें कि उनकी 500 की राशि नहीं काटी जाएगी।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि आपने 5 साल तो विधवा महिलाओं को 1000 रु नहीं दे पाए। हम तो अब कई बार किस्त दे पाए हैं।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घोषणा करने को लेकर तीखी बहस सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉक आऊट किया।

 

प्रश्नकाल के दौरान राशनकार्ड में परिवर्तन का मामला गूंजा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कार्रवाई में प्रश्नकाल के दौरान राशनकार्ड में परिवर्तन का मामला गूंजा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राशन कार्ड का मुद्दा उठाया। उन्होंने बेलतरा विधानसभा के कार्डों के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दी कि वर्ष 2022 से 2025 तक एपीएल कार्ड को बीपीएल में नहीं बदला गया। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि 57 बीपीएल कार्ड ऐसे हैं जो सक्षम लोगों के हैं, कभी आवेदन भी नहीं दिया। अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए एपीएल कार्ड को बीपीएल में बदल दिया। विधायक सुशांत शुक्ला ने फर्जी कार्ड बनाने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि अगर कोई भी साक्ष्य है तो जांच कराई जाएगी। मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में जांच की घोषणा की।
बेलतरा विधानसभा में एपीएल से बीपीएल में बदले कार्डों की जांच होगी। भाजपा विधायक के प्रश्न पर मंत्री ने जांच की घोषणा की।

प्रश्नकाल में गूंजा धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी में अमानक बारदानों के इस्तेमाल को लेकर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने मांग की कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि उन्होंने स्वयं जाकर धान खरीदी केंद्रों की जांच की है और सरकार सदन को गुमराह कर रही है। महंत ने कहा, “विधायकों की समिति से जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।” मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button