स्वच्छता अभियान: व्यापारियों से सहयोग की अपील


धमतरी(प्रखर) शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वच्छता दीदियां व्यापारियों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील करेंगी, ताकि शहर को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
व्यापारियों से अपील कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें
बैठक के निर्णय को अमल में लाते हुए गुरुवार को स्वच्छता दीदियों ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों, विमल टॉकीज एरिया और रत्नाबांधा एरिया में अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करते हुए आग्रह किया कि वे अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों का कचरा नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई कचरा गाड़ी में ही डालें। नाली या सड़क किनारे कचरा फेंकने से न केवल सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए सभी को मिलकर नगर निगम के प्रयासों में योगदान देना चाहिए।
महापौर और स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सदस्य का संदेश
महापौर रामू रोहरा ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा, “शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। व्यापारियों को चाहिए कि वे निगम के नियमों का पालन करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग दें
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश लूनिया ने कहा कि महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस जागरूकता अभियान से निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव आएगा। आगे भी पूरे शहर के व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा, ताकि सफाई को लेकर एक स्थायी सुधार हो सके।
स्वच्छता नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी
स्वास्थ्य अधिकारी शशांक मिश्रा ने स्पष्ट किया कि व्यापारियों को दो बार समझाइश दी जाएगी। यदि इसके बावजूद कोई कचरा सड़क, नाली या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर डालते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम ऐसे व्यापारियों पर जुर्माना भी लगाएगा।
नगर निगम का यह प्रयास शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। व्यापारियों और नागरिकों का सहयोग इसमें बेहद जरूरी है, ताकि यह पहल केवल जागरूकता तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर भी दिखाई दे।