छत्तीसगढ़
नया रायपुर में मिली युवक की लाश, शरीर पर चोट के निशान

रायपुर। नया रायपुर के निमोरा और उपरवारा के बीच निर्माणधीन रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया है। युवक के शरीर पर चोट के निशान बताये जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक कि उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, राखी थाना पुलिस को युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल, मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस युवक की शिनाख्त और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।