छत्तीसगढ़

आधुनिक शिक्षा के साथ योग एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी जरूरी- अवनेन्द्र साहू


रंगोली आर्ट बनाने का भी हुआ प्रशिक्षण



रायपुर (प्रखर) परिक्षेत्र साहू समाज मौरीखुर्द कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहदहा में 01मई से 30 मई तक आयोजित है  जिसका लाभ सर्व समाज के विद्यार्थगण बड़ी संख्या में ले रहे हैं  इस शिविर में मार्गदर्शन हेतु  प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सामाजिक-धार्मिक कार्यकर्ता, साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाता है  इस सप्ताह श्रीराम मंदिर रायपुर से आए हुए संतों द्वारा बताया गया कि आधुनिक शिक्षा से आप अपना बेहतर कैरियर का निर्माण कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही योग और आध्यात्मिक शिक्षा भी जरूरी है  इससे स्वयं के ऊपर नियंत्रण करते हुए अतिशीघ्र  लक्ष्य की प्राप्ति, स्वस्थ -दीर्घायु जीवन, आत्मशक्ति के साथ जनमानस में  एक विशिष्ट स्थान को प्राप्त कर सकते हैं l अपने देश, धर्म, संस्कृति के साथ ही अपने माता-पिता, परिजन चाहे अमीर हो या गरीब, शिक्षित हो या अशिक्षित इन पर  गौरवान्वित होते हुए उनका सदैव सम्मान करना चाहिए  इनके अलावा जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू द्वारा बताया गया है कि जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं के टॉप टेन में स्थान बनाते हैं उनको और आगे बढ़ाने के लिए  समाज के द्वारा  विशेष प्रोत्साहन-सम्मान  दिया जाता है और आगे भी दिया जाता रहेगा साथ ही विद्यार्थियों को स्वमूल्यांकन कर पूरे लगन एवं परिश्रम के साथ अपने कैरियर निर्माण का कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया l इस निःशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर में ग्राम बानगर रंगोली आर्ट कलाकार द्वारा बच्चों को रंगोली आर्ट बनाना सिखाया गया शिविर को सफल बनाने में शिक्षक गोविंद साहू, होमेन्द्र, , हरिनारायण, ठाकुर राम, गौतम साहू, संजय साहू, देवनारायण, देवेंद्र, हीरु, यादराम, लीलाराम, गोपाल, ललित, भन्नू  के साथ समस्त ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्षगण, परिक्षेत्र पदाधिकारीगण, सदस्यगण, शिक्षकगण लगे हुए हैं। यह जानकारी साहू समाज मौरीखुर्द परिक्षेत्र अध्यक्ष पोषण साहू ने दिया

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button