पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाली लुज़िना खान गिरफ्तार

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाली लुज़िना खान गिरफ्तार
रायपुर। पहलगाम हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा निर्दोष भारतियों को मरने के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। कार्रवाई पर रायपुर की रहने वाली लुजिना खान ने पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। हिन्दू संगठनों द्वारा राजधानी के सिविल लाइन थाने में मामले में शिकायत की गई थी। पुलिस ने पाकिस्तान से हमदर्दी दिखाने वाली लुजिना खान को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि रायपुर की यूट्यूबर लूजिना खान एक इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में आ गई थी। पोस्ट में उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए, जिसे कई हिंदू संगठनों ने देश विरोधी करार दिया। मामला तूल पकड़ते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी। लूजिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि पहल्गाम आतंकी हमले की निंदा करते हैं, लेकिन भारतीय सेना ने बदले की कार्रवाई में निर्दोष बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया। उन्होंने लिखा कि इस तरह के हमले हीरोइक नहीं होते, ये सिर्फ टेम्परेरी वाहवाही के लिए किए जाते हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लूजिना को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।