टैंकर के पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर क्लीनर गंभीर रूप से घायल


धमतरी(प्रखर) नेशनल हाईवे में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रचंड गर्मी के बीच शुक्रवार की दोपहर नेशनल हाईवे में बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डीजल टैंकर पलटने से आग लग गई। इसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा डीजल टैंकर रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था। तभी बिरेझर चौकी क्रॉस करने के बाद कोड़ेबोड के पास टायर फटने से टैंकर पलट गया।चूंकि उसमें डीजल भरा हुआ था इस वजह से पलटते ही तुरंत उसमें आग लग गई। ड्राइवर लगभग 40% और क्लीनर 15 से 20% झुलस गया है। दोनों को रायपुर रिफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस चौकी के स्टाफ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान यातायात को थोड़ी देर के लिए दूसरे तरफ डायवर्ट कर दिया गया।आशंका है कि फोरलेन में लगी कंपनी की गाड़ी हो सकती है। ड्राइवर क्लीनर का नाम उपलब्ध नहीं हो पाया है।