पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना की घटना, जांच में जुटी पुलिस


धमतरी(प्रखर) अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोयना में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर एएसपी, अर्जुनी पुलिस सहित FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह भोयना में पुराना पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक के पास मिट्टी में किसी ने नर कंकाल देखा।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की टीम पर पहुंची। देखा कि एक नर कंकाल पड़ा हुआ था। जिसकी हड्डियां अलग-अलग हो चुकी है। तुरंत एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।यह जांच का विषय है कि आखिर यह नर कंकाल किसका है और यहां कैसे पड़ा हुआ था। क्या यह हत्या का मामला था या फिर यहां लाकर किसने रखा है।सभी पहलुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि पुट्ठा फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक के पास मिट्टी में नर कंकाल मिला है।जो 4 से 5 साल पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम सहित डीएनए टेस्ट सभी जांच के मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जाएगा।तब आगे का खुलासा हो पाएगा, फिलहाल जांच की जा रही है।