छत्तीसगढ़
राजधानी के सराफा कारोबारी की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

राजधानी के सराफा कारोबारी की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रायपुर। राजधानी के सदर बाजार में एक विवाहिता का शव संदिग्ध में रस्सी से लटका हुआ मिला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
रायपुर के सदर बाजार में एक ज्वेलर्स कारोबारी की 42 वर्षीय पत्नी का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही महिला के बेटे की भी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई थी और वहीं अब महिला की आउट हुई है। महिला के घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।