छत्तीसगढ़

रूद्री समाधान शिविर : प्रभारी मंत्री  टंकराम वर्मा हुए शामिल

रूद्री में बनेगा सुसज्जित मुक्तिधाम, हाईस्कूल में रंगमंच को भी मिली मंजूरी

मंत्री बोले-छत्तीसगढ़ में बात करने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार, विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी

धमतरी(प्रखर) सुशासन तिहार के तहत आज महानदी के किनारे धमतरी विकासखण्ड के रूद्री गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा भी शामिल हुए। शिविर में उपस्थित लोगों को संबांधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब बात करने वाली नहीं, काम करने वाली विष्णु देव सरकार है। पिछले 18 महीनों में राज्य में हुए विकास कार्यों की बदौलत गांव-गांव, शहर-शहर तेजी से बदल रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि विकास के कामों के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। राजस्व मंत्री ने महापौर  रामू रोहरा की अनुशंसा पर रूद्री में महानदी घाट के किनारे सुसज्जित मुक्तिधाम बनाने के लिए 10 लाख रूपये और रूद्री के हाईस्कूल में रंगमंच बनाने के लिए 5 लाख रूपये की मंजूरी भी समाधान शिविर में ही दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो वादे जनता से किए थे, उन सभी वादों को सरकार ने योजनाएं लागू कर पूरा किया है। अब सरकार उनकी हकीकत जानने, समस्यायें, मांग सुनने लोगों के बीच पहुंच रही है। लोगों की समस्याएं सुलझाने सुशासन तिहार सरकार की संवेदनशील पहल है और इसके जरिए अब शिविरों के माध्यम से आप सभी को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है


प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ने मोदी की सभी गारंटियों को धरातल पर साकार किया है। प्रदेश के सभी लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। महतारी वंदन योजना से लेकर तेन्दूपत्ता संग्राहकों तक सभी लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार अब खेतीहर मजदूरों को भी 10 हजार रूपये सालाना आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू कर रही है। राजस्व प्रकरणों को तेजी से निपटाने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं। राजस्व त्रुटि सुधार के लिए एसडीएम की जगह तहसीलदार को अधिकार दे दिए गए हैं। अब जमीन के रजिस्ट्री के साथ ही स्वतः ही नामांतरण भी हो जाएगा। इससे लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे, साथ ही समय और पैसे की बचत होगी।
रूद्री क्लस्टर में मिले आवेदनों का शत्-प्रतिशत निराकरण
            रूद्री क्लस्टर में शामिल 9 ग्राम पंचायतों से सुशासन तिहार के दौरान मिले कुलं 5 हजार 359 आवेदनों का शत्-प्रतिशत निराकरण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। इसकी जानकारी आज शिविर में उपस्थित लोगों को दी गई। इनमें से से 5 हजार 235 आवेदन मांग और 124 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। रूद्री में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत श्यामतराई, बेन्द्रानवागांव, भटगांव, सोरम, बोरिदखुर्द, रूद्री, गंगरेल, कसावाही और तुमराबहार गांव के लोग मौजूद रहे।

84 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ, 155 की स्वास्थ्य जांच भी हुई –

रूद्री में आयोजित समाधान शिविर में कुल 84 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला। इनमें श्रम विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये का चेक, मिनी महतारी जतन योजना के तहत एक हितग्राही को 20 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। जनपद पंचायत धमतरी द्वारा 8 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर की चाबी, 11 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को किसान किताब का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिलाओं की गोदभराई, 3 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया और 3 बच्चां को सुपोषण किट का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा एक हितग्राही को बैसाखी और एक हितग्राही को छड़ी दी गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 6 हितग्राहियों को बैगन के पौधे वितरित किए गए। शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक स्कूल रूद्री के 7 विद्यार्थियों को गणवेश वितरित किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदाय किया गया तथा 155 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरित की गई। परिवहन विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों का लर्निंग लायसेंस भी समाधान शिविर में बनाया गया।
प्रभारी मंत्री ने की कलेक्टर श्री मिश्रा की प्रशंसा
रूद्री के समाधान शिविर में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मंच से कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे पहले भी श्री मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं। सरल, सहज, सभी की बात सुनने वाले और सबका काम करने वाले कलेक्टर मिलने पर मंत्री ने सभी को बधाई दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि श्री मिश्रा रिजल्ट देने वाले अधिकारी हैं। आप सभी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बेझिझक इन तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने श्री मिश्रा को धमतरी को समग्र रूप से विकसित करने की योजना बनाने वाले कलेक्टर बताया।
धमतरी विधायक ने की सुशासन तिहार की तारीफ
रूद्री के समाधान शिविर में शामिल हुए धमतरी के विधायक  ओमकार साहू ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार की तारीफ की। उन्होंने अपने संबांधन में कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने का यह तरीका सबसे आसान है। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों के निराकरण में धमतरी जिले के अव्वल होने पर भी प्रशासन की प्रशंसा की। श्री साहू ने कहा कि समस्याओं का समाधान करना लोकतांत्रिक सरकार का कर्तव्य है और लोगों की समस्याओं का समाधान अवश्य ही होना चाहिए। विधायक ने धमतरी में अवैध रेत उत्खनन तथा अवैध प्लाटिंग के बारे में भी शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
साय सरकार आपके द्वार-महापौर  रामू रोहरा
रूद्री के समाधान शिविर को संबोधित करते हुए महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि पिछले 18 महीनों में धमतरी में विकास के जो काम हुए हैं, उन्हें सब देख रहे हैं। समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की परेशानियां को दूर करने और उनकी मांगों को पूरा करने का संवेदनशील प्रयास विष्णु देव सरकार ही कर सकती है। महापौर ने कहा कि यह गर्व की बात है कि धमतरी जिले में सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों में से 99 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण प्रशासन द्वारा कर लिया गया है। यह सरकार की तत्परता और लोगों की समस्याओं को तेजी से समाधान करने की रीति को उजागर करती है।
अधिक से अधिक लोग उठाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सार्वा
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा ने कहा कि अच्छी सोच और उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार कार्यक्रम शुरू किया है। मुख्यमंत्री स्वयं, सरकार के मंत्री, कलेक्टर, अधिकारी सभी गांव-गांव में लोगों की समस्याओं को सुलझाने पहुंच रहे हैं। यह सरकार का बड़ा साहसिक कदम है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सुशासन तिहार से शासन-प्रशासन सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहा है और आम लोगों की परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
रूद्री में आयोजित समाधान शिविर में पूर्व विधायक  रंजना साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  नेहरू निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  गौकरण साहू, जिला पंचायत की सभापति मोनिका देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष  अंगिरा ध्रुव, उपाध्यक्ष केशव साहू, जिला पंचायत सदस्य  अनिता ध्रुव, जनपद सदस्य अनिता यादव सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रकाश बैस, रूद्री ग्राम पंचायत की सरपंच  लक्ष्मी बया, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी  सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत  रोमा श्रीवास्तव और अन्य पंच आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button