छत्तीसगढ़
सुशासन तिहार : दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सुशासन तिहार : दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार की खास पहल सुशासन तिहार में जनता के समस्या का निराकरण किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत सीएम विष्णुदेव साय जनता के बीच बिना पूर्व सूचना के पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम साय का हेलिकॉप्टर दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा में उतरा है। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को गांव में उतरते देख ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल रहा. उन्होंने सीएम का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
सीएम साय यहां चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। लोगों से सरकारी की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इससे पहले सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चित्रसेन नाग के निवास पहुंचे और आवास की गुणवक्ता को को लेकर चर्चा की।