सुशासन तिहार जनता और प्रशासन के बीच संवाद कि महत्वपूर्ण कड़ी – रंजना साहू
सुशासन तिहार के तृतीय चरण में नगर पंचायत आमदी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू



धमतरी(प्रखर) सुशासन तिहार के तृतीय चरण में नगर पंचायत आमदी में आयोजित समाधान शिविर के शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। इस दरमियान भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश सरकार द्वारा मनाई जा रही सुशासन तिहार के आयोजन में लगाए गए आवेदनों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जा रहा है एवं हितग्राही को लाभान्वित हो रहे हैं, श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि निश्चित रूप से यह कार्यक्रम आम लोगो के समस्याओं को जानकर समाधान करने में एवं शासन की योजनाओं को लागू करने में सहायक सिद्ध हो रही है, सुशासन तिहार जनता और प्रशासन के बीच संवाद कि महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसमें जनता अपनी समस्याएं पहले ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रूप से आवेदन करके बताए हैं और उसका निराकरण विभिन्न चरणों में शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र वासियों की विभिन्न समस्याएं दूर हो रही है, छत्तीसगढ़ में आयोजित सुशासन तिहर 2025 के तहत नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यहां पर राज्यभर में प्रभावी ढंग से चल रही है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य भारत में सुशासन को प्रोत्साहित करना और नागरिकों में इसके महत्व को प्रति जागरूकता बढ़ाना है, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना, जनभागीदारी से शासन को अधिक प्रभावी व उत्तरदाई बनाना, सरकारी योजनाओं और सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना, प्रौद्योगिकी के माध्यम से सेवाओं की दक्षता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ जन, नगर पंचायत आमदी के प्रबुद्ध जन, गण मान्य नागरिक व आसपास क्षेत्र के आवेदक गण उपस्थित रहे।