छत्तीसगढ़
बेवरेज कॉर्पोरेशन की व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता : श्रीनिवास राव मद्दी

बेवरेज कॉर्पोरेशन की व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता : श्रीनिवास राव मद्दी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुरानी अव्यवस्थाओ को सुधारना उनकी प्राथमिकता है। कांग्रेस सरकार में ऊपर से नीचे तक व्यवस्था खऱाब हो गई थी। बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का नाम ही ऐसा है कि लोगों को उत्सुकता रहती है क्या होगा कैसे होगा। उन्होंने कहा पिछली सरकार के समय में परेशनियां आई है, इसमें सरकार भी इन्वॉल्व हो गई थी। बहुत सारी व्यवस्थाए खऱाब हो गई थी। मेरी कोशिश रहेगी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा। पारदर्शिता के साथ ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने का कार्य किया जायेगा।