मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों के रूट तय करने हुई बैठक

प्रथम चरण में बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिलों में होगी लागू
रायपुर (प्रखर) मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों के रूट तय करने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक परिवहन विभाग के सचिव और आयुक्त एस प्रकाश ने लीं। प्रथम चरण में यह योजना बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिलों में लागू किया जा रहा है। बस्तर संभाग के जिलों से कुल 45 ग्रामीण मार्ग तथा सरगुजा संभाग के जिलों से कुल 20 ग्रामीण मार्गों सहित कुल 65 ग्रामीण मार्गों के भी निर्धारण हेतु उक्त दोनों संभाग के जिलों के जिला स्तरीय समिति से प्रस्ताव मिले। उक्त प्रस्तावों का राज्य स्तरीय समिति द्वारा अवलोकन एवं परीक्षण कर बस्तर संभाग के जिलों से कुल 8 ग्रामीण मार्ग तथा सरगुजा संभाग के जिलों से कुल 5 ग्रामीण मार्ग सहित कुल 13 ऐसे ग्रामीण मार्गों का चयन किया गया,जिसमें वर्तमान में कोई भी यात्री वाहन संचालित नहीं है। इन 13 ग्रामीण मार्गो में जिला दंतेवाड़ा के कटेकल्याण से नकुलनार, सुकमा के कोंटा से गोपापल्ली, बस्तर के दरभा से कामानार, बीजापुर के तीन मार्ग बीजापुर से कांदुलनार,भोपालपटनम से कांदलापर्ती, भोपालपटनम से मट्टीमरका, नारायणपुर के नारायणपुर से नेलंगुर, कोंडागांव के कोंडागांव से मर्दापाल, जशपुर के दुलदुला से जामचुंआ, बलरामपुर-रामानुजगंज के दो मार्ग राजपुर से नरसिंहपुर,राजपुर से अखोराखुर्द, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के दो मार्ग जनकपुर से बड़वाही, जनकपुर से मड़कडोल का चयन ग्रामीण मार्ग के रूप में किया गया। इस प्रकार प्रथम चरण में प्राप्त 13 ग्रामीण मार्गों के लिए परिवहन विभाग ने टेंडर के माध्यम से 30 जून तक आवेदन मंगाया है। शासन द्वारा दिये जाने वाले वित्तीय सहायता में न्यूनतम दर देने वाले आवेदक का चयन कर बस संचालन करने हेतु परमिट आवेदन करने और बाद सुनवाई के पश्चात परमिट दिया जाएगा। इस प्रकार गैर परिवहन सेवारत क्षेत्रों में शासन द्वारा बस संचालकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर ऐसे क्षेत्रों में बस संचालन की सुविधा उपलब्ध कराकर आम लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। बैठक में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात एम.आर.अहीरे , मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी आर.के.रात्रे , मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई हरिओम शर्मा , डिप्टी जीएम एनएचएआई दिलीप सिंह मीना ,उप परिवहन आयुक्त कृष्ण कुमार पटेल , आरटीओ मृत्युंजय पटेल मौजूद रहे।



