राष्ट्रीय
घर में शास्त्र हो या न हो शस्त्र होना चाहिए : प्रदीप मिश्रा

घर में शास्त्र हो या न हो शस्त्र होना चाहिए : प्रदीप मिश्रा
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान सामने आया है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं को पहलगाम में धर्म पूछकर मारा गया। बंगाल में धर्म के आधार पर हिंदुओं को मारा जा रहा है। प्रदीप मिश्रा ने 200 विपक्षी सांसदों को हिन्दू धर्म पर कलंक बताया। कथा पंडाल में प्रवचन के दौरान उन्होंने यहा बयान दिया। उन्होंने कहा घर में शास्त्र हो या न हो शस्त्र होना चाहिए। पहलगाम की आतंकी घटना पर कथा प्रवक्ता ने आक्रोश प्रकट किया। इसके साथ ही वक़्फ़ संशोधन बिल पर भी प्रदीप मिश्रा भडक़े। उन्होंने कहा कि 200 विपक्षी सांसदों ने रातभर वक्फ पर बहस की। इन सभी सांसदों को कश्मीर घाटी में छोड़ देना चाहिए।