छत्तीसगढ़

विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाना, ब्लड केंद्र एवं महादेव मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण

विद्यार्थियों ने कहां ऐसा आयोजन हर साल हो, धन्यवाद साहू समाज




धमतरी (प्रखर) खरतुली परिक्षेत्र साहू संघ द्वारा सर्व समाज के बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप,कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस शिविर के 10वें दिवस लगभग 65 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण में सिटी कोतवाली धमतरी में ले जाया गया जहां थाना प्रभारी द्वारा पुलिस थाने की सेवा कार्य, रोजानामाचा, एफआईआर  दर्ज के साथ विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देतें हुए पूरे थाना परिसर का भ्रमण कराया गया  बच्चों को बालअपराध के बारे में जानकारी दिया गयाl विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का समुचित जवाब देते हुए पुलिस भर्ती तथा कंधे पर लगने वाले स्टार के बारे में जानकारी भी दिया गया और विद्यार्थियों से भीअपराध रोकने का उपाय पुछा गया अपराध रोकने हेतु विद्यार्थियों ने भी बहुत सारे विचार दिए पुलिस थाना का भ्रमण कर बच्चों का झिझक दूर हुआ  और उनका आत्मविश्वास देखते बन रहा था   अंत में पुलिस थाना द्वारा सभी को स्वादिष्ट जलपान कराया गयातत्पश्चात सभी बच्चे मानस ब्लड बैंक धमतरी पहुंचकर वहां की गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया l यहां विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं को शांत करने एवं रक्तदान हेतु प्रोत्साहित  करने के लिए बच्चों के साथ शैक्षणिक भ्रमण में आए हुए धमतरी साहू समाज के जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू  द्वारा रक्तदान किया गया  उनका यह 42वां रक्तदान था  सभी बच्चे रक्तदान की प्रक्रिया देखकर भविष्य में रक्तदान करने हेतु संकल्पित हुए । साथ में मानसिंह टंडन,तथा सुनील साहू द्वारा भी रक्तदान किया गया। मानस सेवा ब्लड सेंटर धमतरी के संचालक मितेश कुमार साहू ने बच्चों को उपलब्ध सुविधाएं के बारे में जानकारी दिया  एवं ब्लड बैंक लैब का पूरा भ्रमण कराते हुए होल ब्लड,पैक्स रेड सेल,प्लाज्मा,फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा,प्लेटलेट्स,सिंगल डोनर प्लेटलेट्स,सिंगल डोनर प्लाज्मा के बारे में जानकारी दिया साथ ही उनके स्टाफ आशीष कुमार साहू,पुजा यादव,पारस निषाद,नम्रता साहू,मोनिका साहू,  लीमा साहू के द्वारा भी अपने कार्यों एवं ब्लड बैंक के बारे में जानकारी दिया। सभी लोगों के लिए सेंटर की ओर से नाश्ता,केला,काफी की व्यवस्था की गई
  इसके बाद सभी लोग अध्यात्म दर्शन करने रूद्रेश्वर महादेव मंदिर रुद्री पहुंचकर पूजा अर्चना किएअध्यक्ष महोदय पूजा अर्चना की विधि बताते हुए मंदिर के संबंध में जानकारी दी। सभी बच्चे भक्ति भाव से परिपूर्ण होकर अत्यंत ही प्रसन्नचित हुए  और समाज के तरफ से ऐसे आयोजन की जमकर तारीफ किए और भविष्य में भी इस तरह की आयोजन पर जोर दिया गया। यहां सभी भोजन करने के पश्चात सुखद अनुभव लेकर वापस आए  शैक्षणिक भ्रमण में  खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी,जिलामहासचिव यशवंत कुमार साहू,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गंजीर,  रत्नाबांधा ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष गोपाल राम साहू, परसतराई सचिव कुलेश्वर साहू, आचार्य सेवक राम साहू,मुनेश साहू,आकाश साहू,परिक्षेत्र एवं ग्रामीण पदाधिकारी के साथ लगभग 65 बच्चे उपस्थित थे

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button