कलेक्टर और सीईओ ने किया रक्तदान करते हुए लोगों को किया जागरूक

धमतरी(प्रखर)। जिला अस्पताल में बुधवार को मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। शिविर में कलेक्टर, सीईओ सहित जैन समाज के लोगों ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया।
आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम को जोड़ते हुए जिला अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर नम्रता गांधी, जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव सहित जैन समाज के लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया। कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को 3 माह में स्वस्थ होने पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इसके लिए कई सामाजिक संगठन सामने आते हंै। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा। सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। अच्छा अनुभव रहा। लोगों से अपील है कि जरूरत पडऩे पर जरूर रक्तदान करें। इस दौरान जिला अस्पताल से डीएचओ डॉ. यूएल कौशिक, डॉ. ए नसीम, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. जेएस खालसा, डॉ. एस मधुप, डॉ. लोकेश साहू, डीपीएम प्रिया कंवर, डॉ. श्रेया, डॉ. आदित्य सिन्हा, डॉ. श्रीमति वैष्णव, गुरूशरण साहू, पूजा गायकवाड, सुमन नागवंशी, बीके वर्मा सहित जैन समाज के लोग मौजूद थे।