छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कमीशन एजेंट ने बैंक ग्राहकों से की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : कमीशन एजेंट ने बैंक ग्राहकों से की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

सूरजपुर। सेंट्रल बैंक के ग्राहकों से ठगी करने वाले कमीशन एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कमीशन एजेंट बैंक के ग्राहकों से 20 लाख रुपये से अधिक की राशि छलपूर्वक ठगी कर चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने छल की रकम से भूमि खरीदी, दुकान मकान बनवाने के अलावा ट्रैक्टर खरीदी है।

इस मामले में बीते साल दिसंबर माह में अम्बिकापुर निवासी अधिवक्ता धनंजय मिश्रा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने पुलिस की दी गई तहरीर में बताया था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा महगंवा जिला सूरजपुर में अभिषेक प्रताप सिंह नाम का एक व्यवसायिक प्रतिनिधि है। वह बैंक में कमीशन एजेंट के रुप में कार्य करता है, लेकिन बैंक का कर्मचारी नहीं है।

आरोपी ने की 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी
शिकायतकर्ता से आरोपी ने बैंक खाते में जमा कराने के नाम रकम लिए, लेकिन उनके खाते में प्राप्त राशि को नहीं जमा कराई। जांच के दौरान शिकायतकर्ताओ के आवेदन पत्र और जमा पर्ची का निरीक्षण करने पर पुलिस हैरान हो गई, क्योंकि आरोपी अभिषेक प्रताप सिंह ने लोगों से रकम लेकर उनके खाते में जमा नहीं कराई।

इससे महगंवा सेंट्रल बैंक को भारी नुकसान हुआ, इसके उलट अभिषेक प्रताप सिंह को व्यक्तिगत लाभ मिला। प्रथम दृष्टया करीब 20 लाख 57 हजार 600 रुपए का नुकसान का खुलासा हुआ है। आरोपी ने बैंक में रकम जमा करने आए लोगों की राशि को छलपूर्वक अपने पास लिया। इस दौरान उसने बैंक की फर्जी सील और फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए।

आरोपी ग्राहकों से ऐसे करता था ठगी
आरोपी के खिलाफ पुलिस धोखाधड़ी और जालसाजी करने को लेकर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एसएस पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस मामले की विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी में लगी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक प्रताप सिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button