रालास में लॉन्च हुई नई एसयूवी 3 एक्सओ

धमतरी(प्रखर) भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सफर को और आरामदायक बनाने के लिए
एसयूवी 3 एक्सओ को बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े डीलर रालास ऑटोमोबाइल में एसयूवी 3 एक्सओ की भव्य लॉन्चिंग हुई।
इस अवसर पर रालास ऑटोमोबाइल के मालिक ऋषिराज सिंघानिया, ओंकार साहू विधायक, विजय देवांगन महापौर, महेश जसूजा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष, हर्षद मेहता भूतपूर्व विधायक, तिमिरेंदू शेखर कवर, महिंद्रा के एरिया सेल्स मैनेजर महेश ट्रेनर सूरज मौजूद थे।
सुब्रत कुमार मिश्रा ने बताया कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड को बनाते हुए “एसयूवी 3 एक्सओ” को अट्रैक्टिव डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, आरामदायक सवारी,अत्याधुनिक तकनीक और बेजोड़ सुरक्षा के साथ बाजार में उतारा गया है। एसयूवी 3 एक्सओ नवीनता और उत्कृष्टता के प्रति महिंद्रा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एसयूवी 3 एक्सओ की बुकिंग 15 मई से ऑनलाइन और साथ ही महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी। वहीं डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी।