छत्तीसगढ़
लाभचंद बाफना एवं श्रीचंद सुंदरानी ने ओडिशा के संबलपुर लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर जिताने अपील

धमतरी (प्रखर) ओडिशा के संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के केसाईबहल में केन्द्रीय मंत्री एवं संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी के रोड शो में साजा पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना जी, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी सम्मिलित हुए एवं संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के जमानकिरा, भोजपुर, कुचिन्डा एवं अन्य जगह जनसंपर्क कर केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए जनता एवं कार्यकर्ताओं से अपील किये।