छत्तीसगढ़
भाजपा नेता प्रीतेश गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अयोध्या में विराजमान श्री रामजी की बाल्य प्रतिमा कि भेंट

धमतरी (प्रखर) प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आत्मीय मुलाकात कर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्रतिष्ठित बाल्यकाल की प्रतिमा का प्रतिरुप एवं बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ के पूजन से अभिमंत्रित अंगवस्त्र भेंट की। प्रीतेश गांधी ने मुख्यमंत्री साय जी को विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के समृद्धि एवं खुशहाली के लिए बाबा काशी विश्वनाथ में किए गए विशेष अनुष्ठान एवं मां गंगा पूजा से अवगत कराया।
हर हर गंगे, घर-घर गंगे!