छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौके पर ही मौत

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौके पर ही मौत
सूरजपुर। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोपेड सवार को ठोकर मार दी जिससे मोपेड सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित मदननगर के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलते हुए मोपेड सवार 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



