बलौदाबाजार : एक व्यक्ति की हत्या करने वाले दो अपचारी बालक सहित 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

एक व्यक्ति की हत्या करने वाले दो अपचारी बालक सहित 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● *मृतक जयनारायण की लाठी डंडे, पत्थर आदि से मारपीट कर, सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाकर कर दी गई हत्या*
● *ग्राम कटुवाझर में पुरानी रंजिश एवं वाद विवाद की बात को लेकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर मृतक की, ग्राम में ही कर दी गई हत्या*
बलौदाबाजार ( प्रखर )। कसडोल थाना क्षेत्र के *ग्राम कटुवाझर में लाठी डंडे, पत्थर आदि से पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। कि सूचना पर थाना कसडोल से पुलिस बल तत्काल घटना स्थल ग्राम कटुवाझर* पहुंचा, जहां पर ग्राम के ही मृतक जयनारायण उम्र 42 वर्ष की लाठी डंडे, पत्थर आदि से पीट कर हत्या कर दी गई थी। कि रिपोर्ट पर युवक की हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध धारा 191(2),191(3),103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कि *प्रकरण में घटनास्थल में मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्य, ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर युवक की हत्या करने वाले ग्राम के ही 10 आरोपियों, जिसमें 02 अपचारी बालक भी शामिल थे, हिरासत* में लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर, उनके द्वारा हत्या की घटना कारित करना स्वीकारते हुए बताया गया कि 09 अगस्त को रात्रि लगभग 08:00 बजे गांव के आमगली में ही पुरानी रंजिश एवं वाद विवाद की बात को लेकर मृतक जय नारायण को गाली-गलौज करते हुए आरोपी शिवनाथ, मिलाराम एवं अन्य लोगों द्वारा एक राय होकर लाठी, डंडा, पत्थर से पीटते हुए मृतक जयनारायण की हत्या* कर दिया गया। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 10 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल एवं बाल संप्रेषण गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. शिवनाथ उम्र 40 वर्ष
2. उत्तरा बाई उम्र 37 वर्ष
3. मिलाराम उम्र 34 वर्ष
4. धनीराम उम्र 34 वर्ष
5. रामलाल उम्र 40 वर्ष
6. रवि शंकर उम्र 19 वर्ष
7. रामनारायण उर्फ नारायण उम्र 34 वर्ष
8. ऋषि कुमार उम्र 45 वर्ष
9. अपचारी बालक 02
सभी निवासी ग्राम कटुवाझर थाना कसडोल
बलौदा बाजार से ब्यूरो चीफ राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट ।



