धमतरी विधायक ओंकार साहू नें डोमा सोसाइटी धान खरीदी केंद्र का किया – निरीक्षण

धमतरी (प्रखर)विधायक ओंकार साहू नें ग्राम डोमा में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान विधायक ओंकार साहू ने समितियों में धान बेचने आए किसानो से मुलाकात करते हुए हाल चाल पूछा विधायक नें किसानों से चर्चा करते हुए धान खरीदी केंद्रो में किसानों की सुविधाओं कि जानकारी ली। किसानों से उनकी राय और अनुभव पूछा, ताकि सरकार की गलत नीतियों व योजना को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने धान तौलने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखा, तौली गई धान की गुणवत्ता, मात्रा का निरीक्षण किया। साथ में धान खरीदी केन्द्र में पेयजल, शेड निर्माण, किसान कुटी, शौचालय आदि मांग किसान एवं कर्मचारियों ने रखी। विधायक ने मंडी बोर्ड से चर्चा कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ में किसानो नें विधायक जी से कहा क्षेत्र में हम बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल नहीं हैं इसलिए उन्हें ऑनलाइन टोकन कटवानें में परेसनी का सामना करना पड़ रहा हैं ऑनलाइन टोकन कटवाने के लिए हम चॉइस सेंटर में जाकर घंटे इंतजार करते हैं मगर 2 मिनट में धान ख़रीदे के लिए टोकन कटना बंद हो जाता हैं सर्वर डाउन हो जाता है | तो किसानों की समस्या के निराकरण करने के लिए विधायक जी ने टोकन काटने के लिए सोसाइटी प्रबंधकों को धान खरीदी केंद्र में रजिस्टर मेंटेन करने के लिए निर्देशित किया और किसानों को क्रमबद्ध रूप से ऑफलाइन टोकन काटने के लिए गांव में कोतवाल के जरिए में मुनयादि करवाने के लिए निर्देश दिए | साथ में उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान उठाव शुरू नहीं होने पर नारजगी जाहिर करते हुए विचार व्यक्त किया कि धान खरीदी शुरू हुए लगभग 12 दिन हो चुके हैं मगर भाजपा सरकार नें सोसाइटीयों से धान उठाव के लिए अभी तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं की है | जिससे आने वाली कुछ दिनों में धान खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति निर्मित हो जाएगी इस कारण किसानों को धान बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा | विधायक ओंकार साहू नें कहा समय पर धान उठाओ की समुचित व्यवस्था न कर पाना भाजपा सरकार की असफलता हैं | सोसाइटी में निरीक्षण के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू समेत ग्राम बिरेतरा से वरिष्ठ किसान सियाराम पटेल , हरिराम , ग्राम गुजरा से रामचरण , ग्राम डोमा से आसाराम , लीलाराम , ग्राम रावनगुडा से बिसहतराम, ग्राम जुनवानी से संपत लाल साथ में समिति के कर्मचारी गण व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे |