छत्तीसगढ़

धमतरी चातुर्मास पूर्ण कर विशुद्ध सागर जी महाराज साहेब आदि ठाणा पुन: पहुंचे कैवल्यधाम


धमतरी (प्रखर) परम पूज्य उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी श्री महेंद्र सागर जी महाराज साहेब स्वाध्याय प्रेमी परम पूज्य श्री मनीष सागर जी महाराज साहेब के शिष्य रत्न युवासंत ,परमात्म भक्ति प्रेरक परम पूज्य विशुद्ध सागर जी महाराज साहेब, परम पूज्य जीतवर्धन जी महाराज साहेब परम पूज्य पुण्यवर्धन जी महाराज साहेब धमतरी में ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर आज पुनः कैवल्यधाम तीर्थ पहुंचे। पूज्य मुनि भगवन्तों के विहार के समय विहार सेवा समिति एवं मणिधारी मित्रमंडल विशेष रूप से उपस्थित रहा। आज कैवल्यधाम तीर्थ प्रवेश एवं गुरु शिष्य के अदभुत मिलन का पूरा धमतरी श्रीसंघ साक्षी बना। परम पूज्य महेंद्र सागर जी महाराज साहेब परम पूज्य मनीष सागर जी महाराज साहेब द्वारा  चातुर्मास हेतु परम पूज्य विशुद्ध सागर जी महाराज साहेब आदि ठाणा को धमतरी भेजा गया जिसके लिए पूज्य गुरुभगवंतो का धमतरी श्रीसंघ सदैव आभारी रहेगा। पूज्य गुरु भगवंत विशुद्ध सागर जी महाराज साहेब ने इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाया। जो धमतरी श्रीसंघ एवं पूरे धमतरी नगर के लिए अविस्मरणीय रहेगा।  साथ ही आज कैवल्यधाम तीर्थ में धमतरी श्रीसंघ की ओर से पुनः आने वाले वर्ष में चातुर्मास की विनती की गई । जिसके संबंध में पूज्य गुरुभगवंतो ने उचित विचार करने की बात कहीकैवल्यधाम में प्रवेश के अवसर पर विजय गोलछा, संजय लोढ़ा, लूणकरण गोलछा, शांति वैद, भंवरलाल बेद, गौतम पारख, कुशल चोपड़ा, प्रतीक बैद, राहुल पारख, दर्शन बैद, कान्हा गांधी, रूपेश बरडिया, भव्य भंसाली, अलित बुरड़, धन्निबाई बरडिया, राजकुमारी पारख सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button