समाधि की चल रही थी तैयारी कि पहुंच गई जिला और पुलिस प्रशासन की टीम




धमतरी (प्रखर)जिले में रविवार को एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। धमतरी से लगे गांव में एक बैगा समाधि लेने वाला ही था तभी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचकर बुजुर्ग बैगा को जिला अस्पताल मिलकर इलाज करवाया।
धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कसावाही मैं उसे वक्त हड़कंप मच गया जब फूल सिंह निर्मलकर नाम के बैगा ने अपनी समाधि की घोषणा कर दी थी और उनके अनुयायी दूर-दूर से पहुंच भी गए थे। तभी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तत्काल टीम पहुंचकर फूल सिंह को उठाकर जिला अस्पताल लाई जहां पर उनका इलाज कराया गया। पुलिस को बताया कि आज उन्हें समाधि लेना था स्थल भी तय हो चुका था उन्होंने अपने कथन में भविष्य में ऐसा नहीं करने का वादा भी किया है।
उनके पुत्र सत्यनारायण ने बताया कि रविवार को समाधि तय हो चुकी थी और उन्होंने अपनी नाती को भी उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। विगत 24 साल से बैगाई का काम कर रहे हैं और दूर-दूर से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं।
इस संबंध में एसडीएम में पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि ग्राम कसावाही में बुजुर्ग समाधि लेने की तैयारी में था।तत्काल टीम भेज कर रुकवाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसा कदम ना उठाएं।
इस संबंध में बुजुर्ग बैगा फूल सिंह निर्मलकर ने बताया कि रविवार को समाधी लेने वाला था इसी बीच प्रशासन के लोग पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल लाए।उन्हें किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। शासन प्रशासन के लोगों ने अपना काम किया उन्हें समझाया बुझाया अब भविष्य में वह कभी समाधि नहीं लेंगे। बल्कि जब उनकी प्राकृतिक मौत होगी तो उनके शरीर को जो समाधी स्थल के लिए जगह तय किया गया है उसी में ही उन्हें अंतिम संस्कार कर दिया जाए।