छत्तीसगढ़

जेसी धनश्री भट्ट ने वर्ष 2025 के लिए रायपुर नोबल के अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

जेसीआई रायपुर नोबल की अवॉर्ड नाईट और ओथ सेरेमनी

 

रायपुर। जेसीआई रायपुर नोबल ने वृंदावन हॉल, रायपुर में उत्सव अवार्ड नाइट और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल और की ( की नोट ऑफिसर) पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल और ओथ ऑफिसर डॉ संजय जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष 2024 जेसी गौरव अग्रवाल ने कार्यकाल के दौरान सदस्य को अवार्ड से सम्मानित किया। शपथ ग्रहण समारोह में जेसी धनश्री भट्ट ने वर्ष 2025 के लिए रायपुर नोबल के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। साथ ही नए सदस्य और एलजीबी सदस्य ने भी शपथ ली।

समारोह में कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें जेएफएम जेसीआई एसईएन संतोष दुबे (चैप्टर कोऑर्डिनेटर), जेसीआई एसईएन दीपक श्रीवास्तव (चैप्टर इनचार्ज), जेसी एचजीएफ पिंकी राजपूत, जेसी आशा गोपलान तिवारी (सचिव 2024), जेसी नंदिनी सोनी (सचिव 2025), जेसी सुलभा पांडे (विमेन एंपावरमेंट 2025), जेसी एफएम विवेक राठौड़, जेसी पंकज रामवानी जेसी एसइएन अमित अग्रवाल जेसी सीए प्रशांत बिसेन , जेसी एचजीएफ जयेश पोमल, जेसी एसईएन विकास गोयल, जेसी अजय कुमार और जेसी रीना सिंह शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में जेसीआई नोबल रायपुर कार्यक्रम निर्देशक जेसी मयंक गर्ग और कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर जेसी अंकुर अग्रवाल रहे।

कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग जेसी प्रखर शर्मा, मंचसंचालन जेसी एचजीएफ प्रमीत शर्मा व गुंजन शर्मा जी और आयोजन में सहभागी JC विनय सिंह ठाकुर, जेसी अनामिका मिश्रा , जेसी भावना प्रधान, जेसीआरटी पायल पोमल जेसी सुलभा पांडे जेसी नंदिनी सोनी और जेसी तेजस्वराज चुरहे द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन शानदार रहा,l

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button