लुगे के ग्रामीणों ने तहसील का घेराव कर हल्ला बोला
एसडीएम के आदेश ग्रामीणों के पक्ष में तहसील द्वारा पालन नहीं करने ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
तीन दिन में उचित न्याय नहीं मिलने पर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव की चेतावनी


पवन निषाद संवाददाता मगरलोड
मगरलोड(प्रखर) ग्राम लुगे के सैकड़ों ग्रामीणों ने 5 दिसंबर को तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार के विरोध में जमकर हल्ला बोला है। ब्लॉक मुख्यालय के रामलीला मैदान से नारेबाजी कर तहसील कार्यालय के सामने मुर्दाबाद की नारे बाजी कर न्याय की मांग किया है। ज्ञात हो कि ग्राम लुगे में विगत 24 से 25 वर्ष पूर्व महादेव मंदिर समिति का गठन किया गया था। मंदिर समिति में लगभग 8 से 9 एकड़ खेती जमीन है। समिति द्वारा आय व्यय की जानकारी आज तक ग्रामीणों को नहीं देने पर ग्रामीणों ने नए पदाधिकारी को चार्ज दिलाने तथा प्रस्तावित भूमि पर से अतिक्रमण हटाने एसडीएम व कलेक्टर को न्याय की मांग किया गया।
जिला कलेक्टर एवं एसडीएम द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर कागजात की छानबीन कर 3 दिसंबर को ग्राम लुगे में समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने तथा महादेव समिति के नए पदाधिकारी को चार्ज देने सुनिश्चित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत अधिकारी कर्मचारी, पुलिस बल सहित ग्रामीणों की जमघट रही। तहसीलदार द्वारा महादेव समिति को चार्ज नहीं दिलाना तथा अतिक्रमण नहीं हटाने पर नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार के विरोध में 5 दिसंबर को तहसील का घेराव कर हल्ला बोला गया। ग्रामीणों की प्रतिनिधि मंडल, तहसीलदार, एसडीओपी रागिनी मिश्रा की सयुक्त बैठक कर तीन दिवस में न्याय दिलाने आश्वासन दिया गया। ग्राम लुगे के ग्रामीणों के सयुक्त रूप से बताया कि प्रशासन द्वारा तीन दिन समय लेकर ग्रामीणों को न्याय दिलाने आश्वासन दिया गया। समय सीमा के अंदर ग्रामीणों को न्याय नहीं मिलने पर 9 दिसंबर सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर न्याय की मांग करेंगे।