पार्षद प्राची ने पूछा, विजय देवांगन जी बजट जैसे आपके 21 में से, कांफ्रेंस में 16 पार्षद कहां थे नदारत
महापौर विजय देवांगन जनता ,जनप्रतिनिधि तथा जनमानस का खो चुके हैं विश्वास-: प्राची सोनी
केंद्र सरकार द्वारा राज्य में 15000 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाने का मोटर स्टैंड वार्ड पार्षद प्राची सोनी ने किया स्वागत

धमतरी(प्रखर) नगर निगम में महापौर विजय देवांगन द्वारा दो दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए भाजपा सरकार पर किए गए आक्रमण पर ही कटाक्ष करते हुए मोटर स्टैंड वार्ड की पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने कहा है कि पहले तो महापौर जी ही बताएं कि बार-बार फोन करने के बाद भी उनके 21 में से 16 पार्षद जैसे बजट बैठक में उनके साथ छोड़कर घोषित बैठक का ही बहिष्कार किए थे वैसे ही कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर कहां चले गए थे श्रीमती सोनी ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने 15 000 नए आवास बनाने की स्वीकृति राज्य सरकार को दी है जो स्वागत योग्य है इसका विरोध किया जाना मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है उन्होंने आगे बताया कि महापौर विजय देवांगन नगर निगम क्षेत्र की जनता नगर निगम के चुने हुए जनप्रतिनिधि पार्षद गणों सहित आम जनमानस का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं इसलिए अब वह उलुल-जुलुल बयान बाजी करके सुर्खियों में आना चाहते हैं जो मानसिकता उनकी कभी सफल नहीं होगी।