पार्षद प्राची सोनी का प्रयास लाया रंग, पी.डी. नाला में सुरक्षा वाँल का निर्माण तुरंत शुरू
जनहित के कार्यों को त्वरित रूप से मूर्त रूप देकर अंजाम तक पहुंचाने है सदैव तैयार- प्राची सोनी


धमतरी(प्रखर) राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पीडी नाला का एक भाग खुल होने के कारण बीते तीन दिनों में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो गए थे जिस पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए मोटर स्टैंड वाली की संवेदनशील पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल से मिलकर अति शीघ्र सुरक्षा दीवाल को व्यवस्थित करते हुए दुर्घटना से बचने हेतु हर संभव कदम उठाने की मांग की थी। जिस पर आज से काम भी प्रारंभ हो गया तब कहीं जाकर आसपास के लोग ने राहत की सांस ली। निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण करते हुए प्राची सोनी ने सभी को अश्वास्त किया है कि अति शीघ्र यह कार्य पूरा हो जाएगा जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी जनहित के कार्यों को त्वरित रूप से मुर्तरूप रूप देना एक जनप्रतिनिधि का सार्थक धर्म है जिसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे।