बौद्ध समाज ने मनाया बाबा अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

धमतरी(प्रखर) बौद्ध समाज की ओर से अंबेडकर सांस्कृतिक भवन लालबगीचा में 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना का पठन भी किया गया।
बौद्ध समाज के लालबगीचा के अध्यक्ष घनश्याम कामडे़ ने बताया कि समाजजनों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर त्रीशरण पंचशील का सामूहिक पाठ किया गया। कामडे़ ने अपने उदबोधन में संविधान के तहत पूरे भारत देश में कानून चलने की बात कही। 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब अंबेडकर का आकस्मिक निधन को पूरे देश एवं समाज के लिए अपूरणनीति क्षति बताई। कार्यक्रम को राजेश वासनिक एवं राजेश कामडे़ ने भी संबोधित कर अपना विचार रखा। कार्यक्रम में धनीराम बमबोड़कर, प्रमोद यादव, शंकर नाग, सुरेश सपहा, मुरली देवांगन, रमेश ध्रुव, वीरू महाजन, व्यास कामडे़, त्रिभुवन सहारे, सतीश कामडे़, विक्की चौहान, सिद्धार्थ कामडे़, ममता सहारे, शालू वासनिक, कविता वासनिक, नंदा कामडे़, रामकली मेश्राम,शारदा कामडे़, रूखमणी रंगारी, पूर्णिमा टैभुने, मीना मेश्राम, उर्मिला नार्वे, भारती वासनिक आदि मौजूद रहे।
—–