महिला सशक्तिकरण की अद्भुत मिशाल थी अहिल्याबाई होलकर: मोनिका देवांगन


धमतरी (प्रखर) पुण्य श्लोका शिव कामिनी रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशन पर भारतीय जनता पार्टी गंगरेल मंडल के द्वारा ग्राम कोलियारी के महानदी के तट पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोक माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन वृतांत हम सबके लिए प्रेरणादायी है । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनके जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम कार्यशाला स्वच्छता अभियान प्रदर्शनी विचार गोष्ठी नारी शक्ति सम्मान का आयोजन जिला मंडल एवं जनपद स्तर पर किया जा रहा है इस अवसर पर गंगरेल मंडल अध्यक्ष मोनिका देवांगन ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का जीवन बहुत ही मार्मिक एवं प्रेरणादायी है रानी अहिल्याबाई होलकर की न्याय प्रियता सामाजिक सुधार धर्म परायण कुशल नेतृत्व कर्तव्य निष्ठा प्रशासनिक सुधार एक कुशल शासिका की अद्भुत मिशाल पेश की है। काशी विश्वनाथ केदारनाथ सोमनाथ रामेश्वरम इत्यादि मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों में पहुंचकर उन्होंने सनातन एवं सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया। अनेकों मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार का काम किया ।। सड़कों एवं पूलों का निर्माण कराया।। व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा दिया ।।उनका जीवन वृतांत इतिहास के पन्नों पर दर्ज तो है पर हम सब अनभिज्ञ हैं।। वास्तव में उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। गांव के विकास से लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की उनकी सोच को लेकर आज सरकारें काम कर रही है लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान में जिला उपाध्यक्ष श्यामा नरेश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश गोलछा ऋषभ देवांगन उमेश साहू जनपद सदस्य जयंती ध्रुव स्वच्छता अभियान प्रभारी सुशांत राव कानपिल्लेवार सह प्रभारी श्यामू सोनकर मंडल महामंत्री हेमंत साहू कोलियारी सरपंच ज्योति सोनकर हेमराम ध्रुव नरेश साहू पंचराम साहू सुंदरी बाई उत्तरा साहू दुर्गा निषाद पुलस्त साहू नंदकुमार सोनकर अनिल साहू कृष्णा सोनकर रवि निषाद अनिल साहू एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।