पुलिस ने 15 घंटे चली तलाशी में हिस्ट्रीशीटर सूदखोर तोमर भाईयों के घर से लाखों नगदी, अवैध हथियार सहित अन्य सामान जब्त किये, आरोपी फरार

पुलिस ने 15 घंटे चली तलाशी में हिस्ट्रीशीटर सूदखोर तोमर भाईयों के घर से लाखों नगदी, अवैध हथियार सहित अन्य सामान जब्त किये, आरोपी फरार
रायपुर। रायपुर पुलिस ने शहर के दो हिस्ट्रीशीटर सूदखोर भाइयों पर शिकंजा कसा है। वीरेंद्र और रोहित तोमर के घर पर 15 घंटे चली तलाशी के बाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सूदखोर भाईयो के घर से पुलिस को 37 लाख रुपए नगद, बेहिसाब जमीन सम्बंधित दस्तावेज, अवैध हथियार, कारतूस, 70 तोला, लग्जरी गाड़ियां, लैपटॉप, हार्डडिस्क, मोबाइल जब्त किये हैं। पुलिस ने परिवार के मोबाइल भी जब्त किये है। दोनों भाइयों के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला गया है।
बता दें कि राजधानी के वीआईपी रोड स्थित रेस्टोरेंट में प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट के मामले में 25 सदस्यीय क्राइम ब्रांच की टीम ने हिस्ट्री शीटर रोहित तोमर के घर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों के साथ लाखों का कैश बरामद हुआ। घटना के बाद से दोनों भाई रोहित और वीरेंद्र तोमर अब भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं। पीड़ित के थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस की टीम कोर्ट से सर्च वॉरेंट लेकर बदमाशों के घर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, 15 घंटे तक चली पुलिस टीम की कार्रवाई में बदमाश रोहित तोमर के घर से डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं।