खेल
21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत : बांग्लादेश के अफगानिस्तान को 546 रनों से हराया

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 546 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की है और एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 21वीं सदी में रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है। कुल मिलाकर यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था। वहीं, दूसरी बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है।