छत्तीसगढ़
ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व सीएम के एक और करीबी को हिरासत में लिया

ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व सीएम के एक और करीबी को हिरासत में लिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पप्पू बंसल से लंबी पूछताछ की जा रही है। खास बात यह है कि EOW ने पप्पू बंसल और पहले से रिमांड पर चल रहे आरोपी व्यापारी विजय भाटिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू की है। पूछताछ में शराब घोटाले से जुड़े पैसों की हेराफेरी और निवेश को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईओडब्ल्यू जल्द ही पप्पू बंसल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर सकती है।