कुरूद के छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में दान पेटी की चोरी,चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

कुरूद(प्रखर) राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे कुरूद में स्थित प्रसिद्व छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में दान पेटी को उखाड़कर अज्ञात चोर ने उसमें रखे रकम को चोरी कर फरार हो गया है।इस दौरान चोर चोरी करते मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।जिसकी सूचना पर पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर स्थित जय महाकाली छत्तीसगढ़ मंदिर में दो अलग अलग दान पेटी रखा गया था। जिसे शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात करीबन 1 से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात नकाबपोश चोर ने उखाड़ कर दान के लाकर को तोड़कर उसमें रखे दान की राशि चोरी कर ले गया।इस दौरान चोरी करते अज्ञात चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।सुबह मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक सेवकराम साहू ने इसकी जानकारी कुरूद थाना में दी।जिस पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर का पतासाजी करने जुटी है।