नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, मारडेपल्ली के जंगल में ऑपरेशन जारी

नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, मारडेपल्ली के जंगल में ऑपरेशन जारी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एकाउंटर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। तीन वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया हैं। अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है। इसकी पुष्टि अल्लुरी सीताराम जिले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने की है।
जानकारी के मुताबिक, किंतुपुरु फॉरेस्ट क्षेत्र में तड़के सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन शीर्ष नक्सली कमांडर गिराए हैं। मौके से हथियार भी बरामद हुआ है।
मुठभेड़ में जवानों ने 2 से 3 नक्सलियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है मारे गए नक्सली में, केंद्रीय समिति का सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय, विशेष जोनल समिति की सदस्य वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा, एक अज्ञात शामिल हैं। मौके से दो एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।