छत्तीसगढ़

कुरूद की आराध्य देवी चंडी मंदिर में सोने, चांदी की आभूषणों एवं नगदी समेत साढ़े 22 लाख की चोरी

मंदिरों में चोरों का धावा,सप्ताह भर पहले छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में भी हुई थी चोरी

कुरूद (प्रखर) इन दिनों चोरों ने मंदिरों में धावा बोल देवी देवताओं के आभूषणों और दान पेटियों की चोरी कर रहे हैं। सप्ताह भर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में हुई चोरी के आरोपी पकड़ाते।इसके पहले फिर बीती रात्रि कुरूद नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में अज्ञात चोर ने दरवाजा तोड़कर सोने, चांदी की आभूषणों और दान पेटी समेत लाखों की चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गया।दोनो ही वारदातों में चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है।बावजूद पुलिस की हाथ चोर तक नही पहुंच पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सोमवार की दरम्यानी रात कुरूद नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर के अंदर की लकड़ी का दरवाजा को तोड़कर किसी वस्तु से माताजी की सोने का मुकुट 9 तोला, सोने की बिंदिया 5 ग्राम, सोने की लाकेट 12 तोला अनुमानित कीमत 22 लाख तथा चांदी की चरण पादुका 21 तोला अनुमानित कीमत 21हजार को एक एक कर निकालने के बाद वहां रखे लकड़ी के दान पेटी जिसमें नगदी 10 हजार  रखे हुए थे,समेत करीबन साढ़े 22 लाख  की सामानों का चोरी कर चंपत हो गया।जिसकी जानकारी सोमवार को सुबह जब मंदिर के पुजारी जितेन्द्र नाथ योगी पूजा करने मंदिर पहुंचे तो गर्भ गृह के लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ और देवी माँ की मुकुट समेत सारे गहने, दान पेटी गायब पाया।तो उनका होश फाख्ता हो गया।उल्टे पांव पुजारी ने आस पास के नागरिकों समेत मंदिर के सदस्यों को जानकारी देकर चोरी की पुलिस थाना में पहुंचकर सूचना दी। जो मंदिर के सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।तब पुलिस हरकत में आई और मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया।साथ ही एसडीओपी रागनी मिश्रा को इसकी जानकारी दी।जिसने सायबर टीम को बुलाकर पतासाजी में लगाया है।चोरी करते चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।जिसके आधार पर पतासाजी किया जा रहा है।मालूम हुआ है कि दान पेटी मूर्ति राइसमिल भोथली रोड के पास पड़ा मिला है।
बातें कि सप्ताह भर पहले 13 और14 जून की दरम्यानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में भी दान पेटी की चोरी हुई थी।जिसमें चोर चोरी करते स्पष्ट रूप से सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है।लेकिन पुलिस की हाथ आज तक चोर के गिरेंबांह तक नही पहुंच पाई है।जिससे फिर नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई।जिससे लोगों में भय व्याप्त है।कब किसके घर चोर धावा बोल  दें ? इस सम्बंध में एसडीओपी रागनी  मिश्रा ने बताया कि चंडी मंदिर में अज्ञात चोर ने सोने चांदी की आभूषणों एवं दान पेटी की चोरी कर भाग गया है।जो सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हुआ है।जिसके आधार पर पतासाजी किया जा रहा है। साथ ही काली मंदिर में हुई चोरी के वारदात का फुटेज और चंडी मंदिर का फुटेज को मिलाकर देखा जा रहा है।चोर जल्द पकड़ा जाएगा।बहरहाल एसपी,एसडीओपी के निर्देश पर कुरूद थाना पुलिस और साइबर सेल पतासाजी में जुटी हुई है।जिसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी रागनी मिश्रा, एफसीसीएल एवं सायबर सेल तथा थाने से पुलिस स्टॉप  मंदिर स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल करने मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button