छत्तीसगढ़

धमतरी शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप द्वारा एक दिवसीय नाट्यशाला का सफल आयोजन





धमतरी(प्रखर) जिले के एकमात्र सक्रिय एवं प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप “शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप” द्वारा एक दिवसीय नाट्य कार्यशाला का भव्य आयोजन अजीम प्रेमजी स्कूल  शंकरदाह में किया गया। इस विशेष अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगकर्मी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री राजकमल नायक की उपस्थिति ने कार्यशाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बना दिया।

कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं एवं रंगकर्मियों को थिएटर की बारीकियों से अवगत कराना था। श्री राजकमल नायक ने प्रतिभागियों को रंगमंच की तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने अभिनय, मंचीय अनुशासन, संवाद अदायगी, चरित्र निर्माण, तथा थिएटर को जीवन्त  जीने की कला के रूप में अपनाने के महत्व पर विशेष जोर दिया। उनकी सहज भाषा और व्यावहारिक उदाहरणों ने उपस्थित सभी रंगकर्मियों को गहराई से प्रभावित किया।



यह कार्यशाला न केवल रंगकर्मियों के लिए सीखने का मंच बनी, बल्कि यह जिले के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक सशक्त हस्तक्षेप के रूप में भी उभर कर आएगी । थिएटर ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन उनके लिए एक प्रेरणा स्रोत है, जिससे भविष्य में और भी उन्नत व सशक्त रंगमंचीय प्रस्तुतियों की नींव रखी जाएगी।

कार्यशाला के समापन अवसर पर शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप द्वारा श्री राजकमल नायक जी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न रंगकर्मी, साहित्यप्रेमी एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे।  कार्यशाला में उपस्थित कलाकारों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
आयोजन की सराहना सभी ने की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आशा जताई। शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप धमतरी  लगातार ढाई दशक  से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है।



राष्ट्रीय स्तर के ख्याती प्राप्त व्यक्ति को अपने मध्य पाकर अत्यंत हर्षित हुए और यह आयोजन  संस्था के समर्पण व निरंतर प्रयासों का  प्रतीक है।इस अवसर पर रंगकर्म को निरंतर साधने वाले 26 रंगनट उपस्थित हुए आयोजक संस्था ने सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button