कोलियारी,खंरेगा जोरातराई निर्माणाधीन मार्ग में फिर फंसने लगी वाहन

सड़क की दुर्दशा का दंश से ठेकेदार की हठ धर्मिता तथा प्रशासनिक उदासीनता के कारण भुगत रहे हैं राहगीर जिम्मेदारों पर होनी चाहिए करवाई-:गितेश्वरी साहू
धमतरी (प्रखर) कल रात से रुक रुक कर हो रही निरंतर बारिश से कोलियारी खंरेगा जोरातराई निर्माणाधीन 32 किलोमीटर 84 करोड़ 37 लाख रुपए की लगभग लागत से बनने वाली मार्ग दलदल में सड़क पर डाले गए मिट्टी के कारण तब्दील होती जा रही है जिसमें बड़ी वाहन के साथ ही साथ छोटे-छोटे वाहन भी फंसने लगे हैं जिससे आवागमन पूर्णता अवरोध हो गया है उक्त सड़क की दुर्दशा के संबंध में सड़क निर्माण संघर्ष समिति के जिम्मेदार लोगों सहित स्थानीय ग्रामीणों तथा वहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी ठेकेदार ने इस और ध्यान नहीं दिया अब बारिश आगामी समय में लगातार होना है जिससे बताया जा रहा है कि रोड की दुर्दशा और भी होने लगी जिससे चार पहिया वाहन के साथ-साथ भविष्य में दो पहिया वाहन को भी चलना मुश्किल हो जाएगा इसीलिए सारे लोगों ने समय रहते जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर राज्य शासन के मंत्रीगण को बारिश से पूर्व सड़क की मुरमीकारण किए जाने की मांग निरंतर कर रहे थे जिससे यातायात सुगम हो जाता।
क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा लगातार अवगत कराया जाने पर जनपद सदस्य गीतेश्वरी निरंजन साहू ने संबंधित विभाग प्रमुखों को कई बार मुरमीकरण किए जाने के लिए मौखिक तथा लिखित में अवगत कराते हुए सड़क पर मिट्टी का उपयोग न करने की बात कही थी लेकिन ठेकेदार की हर धर्मिता तथा विभागीय उदासीनता के चलते आज राहगीर पानी गिरने पर सड़क की दुर्दशा का दंश झेल रहे हैं जिसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए दोषियों पर समुचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।