
चारों ने एक साथ किया था शराब का सेवन
रायपुर। राजधानी के मुजगहन थाना इलाके में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ 25 नवंबर की रात तीन लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर आरोपी इलाके से फरार हो गए थे। घटना के संबंध में पुलिस ने खोजबीन शुरू की। प्रेमलाल साहू, राजू साहू और धनेश्वर उर्फ राधे निषाद को पकड़ा। तीनों आरोपी निवासी कांदुल थाना मुजगहन के हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में जांच के दौरान पता चला कि शाम साढ़े पांच बजे आरोपी प्रेमलाल साहू के साथ पीडिता की पूर्व में उसके मित्र के माध्यम से जान पहचान हुई। इस दौरान उसके मोबाइल से फोन करके पीड़िता को अपने घर बुलाया। इस पर पीड़िता अपने स्कूटी से आरोपी के बुलाये पते पर पहुंची। पीड़िता द्वारा अपने गाड़ी को एक दूसरे जगह रखकर तीनों आरोपियों के साथ उनके आटो में बैठकर उनके जगह पर पहुंची।
इस दौरान तीनों आरोपियों और पीड़िता ने एक साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में मुजगहन थाना में अपराध कमांक 277/2024 धारा 70 बी.एन.एस कायमी कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।