छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों को कांग्रेस पार्षदों ने दिया समर्थन धरना स्थल पहुंच कर कांग्रेस पार्षदों ने सौपा समर्थन पत्र

राज्य सरकार प्लेसमेंट  मांगो को जल्द करें पूरा नही तो शहर में बुनियादी सुविधाओं को लेकर मचेगा हाहाकार – सोमेश मेश्राम

धमतरी (प्रखर)विगत 9 दिनों से प्लेसमेंट कर्मचारियों  स्वच्छता दीदीयो की हड़ताल जारी है हड़ताल से निगम के बिजली, पानी,सफाई , कचरा सहित बुनियादी सुविधाओं पे असर पड़ने लगा है  कांग्रेस पार्षदों द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ जमीन में बैठकर उनके मांगो का समर्थन करते हुए उन्हें  समर्थन पत्र सौपा गया कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने बताया कि प्लेसमेंट कर्मचारी निगम की रीढ़ होते है निगम के संचालन में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है प्लेसमेंट कर्मचारियों की मांग राज्य सरकार को पूरा करना चाहिए जल्द पूरा नही तो शहर के बुनियादी सुविधाओं को लेकर मचेगा हाहाकार मचेगा प्लेसमेंट कर्मचारियों के जायज मांगों का हम कांग्रेस पार्षद गण समर्थन करते है समर्थन देने पार्षद नीलू पवार, ममता शर्मा, पूर्णिमा गजांनंद रजक, सविता  तोमन कंवर, राही नारायण यादव, ज्योति वाल्मीकि, दीपक सोनकर, कमलेश सोनकर, अवैश हाशमी, सूरज गहरवाल, राजेश पांडे उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button