शीतकालीन सत्र : दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, प्रियंका वाड्रा और रवींद्र वसंतराव चव्हाण शपथ लेंगे

शीतकालीन सत्र : दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, प्रियंका वाड्रा और रवींद्र वसंतराव चव्हाण शपथ लेंगे
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामे के आसार है। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्ष ने सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोप, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रवींद्र वसंतराव चव्हाण आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ लेंगे। वे हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनावों में क्रमशः वायनाड और नांदेड़ से सदन के लिए चुने गए थे।