महापौर जी! जरा गोबर, गोकुलधाम, गोलबाजार पर भी तनिक जनहित में चर्चा कर लेते…? मोटर स्टैंड पार्षद ने चुटकी लेकर कहा
कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता एवं आकर्मण्यता को छिपाने का कोरा व नाकाम प्रयास है महापौर कान्फ्रेंस – प्राची सोनी

धमतरी-: नगर निगम के महापौर विजय देवांगन द्वारा दिए गए वक्तव्य पर पर भाजपा महिला पार्षदों द्वारा पलटवार करते हुए कहा गया है कि निगम के पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल में महापौर उनकी टीम ने सिर्फ दिखावा किया है नगर विकास, निगम हित तथा जनहित के संबंध में एक भी कोई कार्य उन्होंने यदि किए हैं तो जनता के सामने रखें भूपेश सरकार की गोबर खरीदी के पैसे के लिए आज भी गोबर बेचने वाले घूम रहे हैं गोकुलधाम के नाम पर धमतरी शहर के 40 वार्डों की जनता को छला गया है, गोल बाजार की दुर्दशा दिन बिगड़ती गई है शहर की नालियां बज बज रही है गंदगी का आलम यह है की महापौर पूरे 5 वर्ष में एक दिन भी सड़क पर नजर नहीं आए उनको तो वर्तमान आयुक्त नारी शक्ति की मिसाल जो स्वयं सुबह के अंधेरे में निकलने वाली प्रिया गोयल से प्रेरणा लेना चाहिए।
महापौर के वक्तव्य पर चुटकी लेते हुवे पार्षद प्राची सोनी ने कहा है कि वे जरा शहर एवं जनता के विकास के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी 4 साल की उपलब्धियां को बताते तो समझ आ जाता उनके पास बताने के लिए ही अब कुछ भी नहीं है वह चर्चा के माध्यम से प्रदेश में पिछले कांग्रेस सरकार के आक्रमण नेता एवं निष्क्रियता को छिपाकर चुनावी रोटी सेकने का मिथ्या प्रयास कर रहे हैं जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।