अटल चौक निर्माण पर कांग्रेस की राजनीति, बीजेपी का तीखा पलटवार
महापौर अपने आकाओं को खुश करने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को कर रहे गुमराह-नरेंद्र रोहरा

धमतरी(प्रखर) धमतरी में प्रस्तावित अटल चौक का निर्माण न केवल शहर को नई पहचान देने वाला प्रोजेक्ट है जिसे कांग्रेस पार्षद इसे नगर निगम सीमा से बाहर बताकर विरोध कर रहे हैं, जबकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस की विकास विरोधी सोच और नाकामी छिपाने का तरीका बताया है।अटल चौक के विरोध पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक जिन परियोजनाओं का समर्थन किया, वे भी नगर निगम सीमा से बाहर चल रही हैं, लेकिन अटल परिसर पर राजनीति की जा रही है।
बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस के विरोध को ढोंग बताते हुए सवाल किया कि जब गोठान, गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, और एसटीपी जैसी योजनाएं नगर निगम सीमा से बाहर संचालित हो सकती हैं, तो अटल चौक के निर्माण का विरोध क्यों पार्षद प्राची सोनी ने कांग्रेस पर गरीब-विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस पार्षदों को प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहिए जिनके द्वारा नियम को ताक में रखते हुए आवास योजना का लाभ लिया जिसके कारण आवास योजना के तहत कई गरीब परिवार योजना से वंचित रहे, लेकिन महापौर और कांग्रेस पार्षदों गरीबी को आवास दिलाने में कोई रुचि नहीं ली।”
उन्होंने आगे कहा, “बहुमंजिला आवासों के निर्माण की योजना वर्षों से रुकी हुई है, जिससे गरीब परिवार अब भी अपने घर के सपने को पूरा नहीं कर पाए हैं