विकास कार्यों की मांग को लेकर मोनिका देवांगन ने की मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात


धमतरी (प्रखर) प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में भेंट कर धमतरी विधानसभा अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के विभिन्न विकास कार्यों के मांगों को लेकर गंगरेल मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन ने मांग पत्र सौंपा जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिए मोनिका देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है और हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास का एक नया कीर्तिमान गढ़ेगा प्रमुख मांगों में से नगरी सिहावा मुख्य मार्ग में अछोटा से कोलियारी नवीन पुल निर्माण, जल संग्रहण हेतु एनीकट निर्माण, सभी ग्रामों में महानदी तट पर तटबंध निर्माण, से लेकर अन्य छोटे-बड़े विकास कार्यों की मांग की गई इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुरानवागांव सरपंच फलेन्द्र साहू सिवनी सरपंच योगेश साहू बूथ अध्यक्ष डोमन साहू उपस्थित रहे।