मेकाहारा में प्राइवेट कंपनी के बाउंसरों ने पत्रकारों से की बदसलूकी, गुंडे वसीम ने पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी, पत्रकार पहुंचे सीएम हाउस

मेकाहारा में प्राइवेट कंपनी के बाउंसरों ने पत्रकारों से की बदसलूकी, गुंडे वसीम ने पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी, पत्रकार पहुंचे सीएम हाउस
रायपुर। उरला में हुई चाकूबाजी की जानकारी लेने मेकाहारा पहुंचे पत्रकारों के साथ अस्पताल में तैनात प्राइवेट बाउंसरों ने बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मेकाहारा पहुंचे पत्रकारों ने बदमाश वसीम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की सुरक्षा में लगे बाउंसरों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इन्हीं बाउंसरों की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में बच्चा चोरी, मरीजों के मोबाइल और वाहनों की चोरी समेत कई घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ बदसलूकी की शिकायतें भी लगातार मिलती रही हैं। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।