शॉर्ट सर्किट से विद्युत सब स्टेशन में लगी आग, अफरातफरी के बीच बिजली कर्मियों की तत्परता

शॉर्ट सर्किट से विद्युत सब स्टेशन में लगी आग, अफरातफरी के बीच बिजली कर्मियों की तत्परता
बलौदाबाजार। देर रात सुहेला विघुत सब स्टेशन में 220 केवी लाईन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी और हडकंप मच गया। वहीं कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई और तत्काल कुछ देर के लिए लाइन काटकर आग बुझा लिया और एक बड़ी घटना को टालकर विघुत व्यवस्था बहाल किया। आग लगने कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि दिन भर सूर्य की तेज तपिश और बढ़ते तापमान की वजह इसका कारण हो सकता है। फिलहाल, एक बड़ी घटना टलने से अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। विद्युत विभाग के ईई वी के राठिया ने बताया कि सुहेला विद्युत सब स्टेशन में देर रात 220 केवी लाइन में शार्ट हुआ था। जिसे तत्काल काबू पाकर विघुत व्यवस्था बहाल की गई है, किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हुई।



