मानस शक्ति केन्द्र गुजरा के पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश साहू ने दी जानकारी कहा….

धमतरी (प्रखर) राज मानस संघ के आतिथ्य में मानस शक्ति केन्द्र गुजरा का वार्षिक सम्मेलन एवं पदाधिकारियों का मनोनयन साहू समाज भवन गुजरा में 16 जुलाई दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ, वार्षिक सम्मेलन का शुभारंम्भ भगवान श्री राम चन्द्र जी की पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ ।
अध्यक्ष राजेश कैशाल द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया तथा 3 वर्ष की कार्यकाल पूर्ण होने की जानकारी देने के साथ सभी पदाधिकारियों की कार्यशैली को देखते हुए सर्व सम्मति से पुनः 3 वर्ष के नियुक्त किया गया,साथ ही आगामी पूज्यपाद संत शिरोमणी गोसाई तुलसीदास जी की जयंती मानस ग्राम जुनवानी में 11 अगस्त रविवार को मनाने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर राजमानस संघ के अध्यक्ष अर्जुनपूरी गोस्वामी, सचिव डॉ. जे.एल. देवांगन, संरक्षक एस. डी. साहू, सलाहकार आर.आर.साहू के अलावा मानस शक्ति केन्द्र के समस्त सदस्य पदाधिकारी एवं गांव के आमंत्रित अतिथि गण उपस्थित रहे,इसकी जानकारी शक्ति केन्द्र के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश साहू ने दी ।



