महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए राष्ट्रीय गौशाला पहुंचे विजडम एकेडमी के छात्र
धमतरी (प्रखर) जनकपुर राष्ट्रीय गौशाला में विराजे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी के वापसी रथयात्रा आज दोपहर दो बजे से राष्ट्रीय गौशाला से निकलकर सिहावा चौक होते हुए श्री जगदीश मंदिर के लिए प्रस्थान कर चुकी है। यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व बड़ी संख्या में भक्तजनों ने राष्ट्रीय गौशाला पहुँचकर महाप्रभु के दर्शन लाभ अर्जित किया। विज़डम एकेडमी स्कूल के छात्रों ने भी जनकपुर राष्ट्रीय गौशाला का दौरा किया और महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन किए। छात्रों ने गौशाला में गौसेवा का पवित्र कार्य भी किया, जो उनके लिए एक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। गौशाला में गौमाता की मधुर ध्वनि और भजन कीर्तन से वातावरण दिव्यता से परिपूर्ण हो गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सेवा, समर्पण और सांस्कृतिक मूल्यों की भावना को प्रोत्साहित करना है। “हम चाहते हैं कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लें,”
राष्ट्रीय गौशाला के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , श्री राष्ट्रीय गौशाला के सह सचिव प्रीतेश गांधी ने विज़डम एकेडमी स्कूल के छात्रों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए उनके द्वारा की गई सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि “छात्रों का यह समर्पण और सेवा भाव हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।”



